आप भी देना चाहते है घर को डिफरैंट लुक तो अपनाएं ये तरीके

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2017 - 04:21 PM (IST)

घर सजाने के टिप्स : हर किसी के सपनों का अशियाना होता हैं। अपने ड्रिम होम को परफैक्ट लुक देने के लिए लोग हर कलर का इस्तेमाल करते है। रंगों की भरमार से घर भरा-भरा लगता है और रंगों की तरह जीवन में भी खुशियाली बनी रहती है। कलरफुल डैकोरेशन पीसेज और फर्नीचर से न केवल मेहमान खुश होते है बल्कि इससे घर को न्यू लुक भी मिलता है। 

 

घर को न्यू और फ्रैश लुक देने के कुछ टिप्स 

 

ब्राइट एक्सेसरीज़ 

PunjabKesari
ब्राइट कलर्स इन दिनों काफी ट्रैंड में है। इसलिए घर को डिफरैंट लुक देने के लिए ब्राइट होम डैकोर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें। 

 

फ्लावर डेकोर 

PunjabKesari
बाज़ार में आपको ढेरों कलरफुल आर्टिफिशिल फ्लावर्स मिल जाएंगे। बहेतर आईडिया की घर के लिए निऑन कलर के फ्लावर पॉट इस्तेमाल करें। 

 

कैंडल्स 

PunjabKesari
सेंटर टेबल को कलरफुल कैंडल्स से डिफरैंट लुक दें। मार्कीट में आपको कई डिफरैंट शेड्स, शेप और फ्रेगरेंस वाले कैंडल्स मिल जाएगे। 

 

फर्नीचर 

PunjabKesari
घर में फर्नीचर अहम भूमिका निभाता है। क्यों अपने घर के लिए कलरफुल या थीम के हिसाब से फर्नीचर का चुनाव करें। 

 

कुशन कवर 

PunjabKesari
ट्रैंडी बेडशीट के साथ-साथ पिलो कवर भी ट्राई करें। इसके बेड और कमरे को भी डिफरैंट लुक मिलेगा। 

 

डायनिंग आर्ट 
डायनिंग रूम को बोल्ड लुक देने के लिए ब्राइट कलर का डायनिंग टेबल चुनें। इसी के साथ ब्राइट कलर के टेबल क्लॉथ, डिनर सेट, क्रॉकरी आदि ही चुनें। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static