सफाई के लिए एेसे करें रीठे को इस्तेमाल

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2017 - 07:00 PM (IST)

इंटीरियर डैकोरेशन : रीठा जिसे शुरू से ही हम लोग बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयोग करते आए हैं वो सिर्फ बालों की ही चमक नहीं बढाता बल्कि कई और कामों में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। इन्हें बस रातभर पानी में भिगोएं और अगले दिन गर्म कर लें। अच्छा झाग बन जाएगा तो अब जो चाहें वो साफ कर सकते हैं।कुछ चीजों को साफ करने के टिप्स इस प्रकार हैं।


1. गहरे रंग के कपड़े जब धोते है तो इनका रंग निकल जाता है। यदि इन कपड़ों को रीठे के पानी में डुबोकर धोया जाए तो बिल्कुल रंग नहीं निकलता।
2. यदि आप अपने पालतू जानवर को इसके पानी से नहलाएगें तो उसके बाल ज्यादा बेहतर साफ होगों।
3. चांदी के गहने काले पड़ गए हों तो कुछ देर इस पानी में भिगोकर साफ कर लें,इससे इनमें दोबारा चमक आ जाएगी।
4. गलीचे पर लगे दाग को भी इसका पानी बिल्कुल साफ कर देता है। इसके पानी को दाग वाली जगह पर स्प्रे करें और फिर इसको धूप में रखें तो दाग गायब।
5. सिर में यदि डैंडर्फ हो गई है तो आप रीठे के पानी से सिर को धोएं।
6. घर के दरवाजे,खिडकियों के शीशें भी इससे साफ करें तो वे चमक उठेगें।
7. आप इसके पानी को हाथ धोने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।
8. ऊनी कपड़ों को यदि आप इसके साथ धोतें हैं तो उनमें कीड़ा कभी नहीं लगता।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static