बच्चा निराश है? ताे जानें उसका मूड ठीक करने के तरीके

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 03:43 PM (IST)

बच्चे काे परेशान देखकर माता-पिता भी परेशान हो जाते हैं। उन्हें समझ नहीं अाता कि वह क्या करें, जाे उनके बच्चे का मूड ठीक हाे जाए। वे कुछ देर तक तो उसे प्यार से मनाते हैं, लेकिन जब बच्चा ज्यादा जिद करे या रोए तो पेरेंट्स न चाहते हुए भी उन पर अपना गुस्सा जाहिर कर देते हैं। अाज हम अापकाे एेसे कुछ टिप्स देने वाले हैं, जाे अापकाे अपने बच्चे का मूड ठीक करने में और उसे निराशा से बाहर लाने में मदद करेंगे। 
PunjabKesari
बच्चों की निराशा दूर करने के तरीकेः- 

- बच्चे को किसी भी चीज़ के लिए डिमाेटिवेट न करें, इससे उनके मन में निराशा ही पनपेगी। 

- बच्चाें की ज्यादा तारीफ न करें, क्याेंकि जब उन्हें दूसराें से वैसी बातें सुनने काे नहीं मिलेंगी, ताे वह निराश हाे जाएंगे। 

- अगर अापके बच्चे को मनमाफिक परिणाम नहीं मिले, तो उन्हें प्राेत्साहित करते हुए अच्छे परिणाम का इंतजार करना सिखाएं। 

- बच्चे की सहनशक्ति बढ़ाने के लिए अाप उन्हें एक्सरसाइज भी करा सकते हैं, ताकि वे किसी भी चीज़ से निराशा न हाे। 

- पेरेंट्स यह कोशिश करें कि बच्चा बाकी बच्चाें के साथ जरूर खेले। इससे बच्चे में दूसरों की बात सुनने का धैर्य भी अाएगा। इस तरह की चीजें बच्चे को निराशा से सामना करने में मदद करती हैं।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static