बच्चा न हो यौन शोषण का शिकार, ताे इन बाताें का रखें ख्याल!

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 12:06 PM (IST)

अाजकल बच्चों के साथ यौन शोषण की घटनाएं काफी सुनने काे मिल रही हैं, जाे हर पैरेंट्स के लिए चिंता का विषय है। हर माता-पिता की यही काेशिश हाेती है कि वह अपने बच्चे काे स्कूल और घर में पूरी सुरक्षा मुहैया करवाने का प्रयास करें, लेकिन इसके लिए बच्चों को भी कुछ खास चीजों की जानकारी होनी चाहिए। अाज हम आपको कुछ एेसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके बच्चे के लिए मददगार साबित हाे सकते हैं।

बच्चाें के लिए जरूरी टिप्सः-

- घऱ पर ऐसा माहौल बनाएं कि बच्चा बिना डरे अापसे हर बात शेयर करे। काेशिश करें कि अाप उसके साथ एक दाेस्त की तरह पेश अाएं।

- अपने बच्चे को सुरक्षा संबंधी जानकारी दें, जैसे किसी अंजान व्यक्ति से चीजें नहीं लेना, परिवार के अलावा किसी व्यक्ति के साथ नहीं जाना।

- बच्चे को बताएं कि शरीर के कुछ अंग प्राइवेट होते हैं और यदि कोई शरीर के उन भागाें को छूने की कोशिश करे तो वे समझ जाएं कि ये गलत है।

- यदि आप खुद बात करने में हिचकिचाहट महसूस कर रहे हैं तो आप बच्चों को प्रोफेशनल काउंसलर के पास भी ले जा सकते है।

- बच्चे को बताएं कि यदि कोई अजनबी उनके साथ कुछ ऐसा करे जाे उन्हें ठीक न लगे, ताे इस बारे में माता-पिता या स्कूल टीचर काे बताएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static