इन दिनों खूब देखने को मिल रहा है Check Print का फैशन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 08:28 PM (IST)

पंजाब केसरी(फैशन): फैशन तो आए दिन बदलता है। कपड़ों में तो कलर कॉबिनेशन से लेकर फैब्रिक तक का लेटेस्ट फैशन आए दिन नया देखने को मिलता है। समर सीजन में आपको डिफरैंट स्टाइल, फैब्रिक और कलर की ढेरों लेटेस्ट ट्रैंडी वैरायिटीज मिल जाएगी, जिसे आप अपनी वार्डरोब कलैक्शन में शामिल कर सकते हैं। 

इन दिनों ऑफ शोल्डर, कोल्ड शोल्डर के साथ रफ्फल का ट्रैंड बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बॉलीवुड दीवाज हो या आम महिलाएं सब इसके रंग में रंगे नजर आ रहे हैं लेकिन इसके अलावा जो फैशन स्टाइल जोरों शोरों से एंट्री कर रहा है वो है चेक प्रिंट का फैशन। आप अपनी पसंद के हिसाब से बड़ा और छोटा चेक प्रिट सेलेक्ट कर सकते है। मार्कीट में इन दिनों बड़े चेक प्रिंट का फैशन देखने को मिल रहा है। फैशन कोई भी हो, सबसे पहले हमारे बॉलीवुड सितारे उन्हें कैरी किए नजर आते हैं। चेक्स का क्रेज भी उनके आए दिन की आऊटफिट्स में दिख रहा है। 
PunjabKesari
चेक्स को प्लेड (plaid)और टार्टन (tartan) प्रिंट भी कहते हैं। चेक में आप कोई ड्रेस भी पहन लें, यह आपको कैजुअल दिखाएगा। वहीं फॉर्मल लुक की दीवानी लड़कियों को भी चेक काफी सूट करता है।

आप ओवर ऑल लुक में भी चेक ड्रैसअप ट्राई कर सकते हैं यानि शर्ट के साथ पैंट भी चेक ही। वहीं, लड़के भी किसी खास इवेंट या मौके पर क्लासी डापर लुक चाहते हैं तो चेक ऑन चेक स्टाइल पेंट सूट ट्राई करें। लड़कियां चेक स्कर्ट, क्रॉप टॉप, सूट, ट्राऊजर, गाऊन, फ्रॉक, टीशर्ट आदि वियर कर सकती हैं। प्लेन शर्ट के साथ चैक फ्लेयर्ड पैंट और स्कर्ट्स का प्रफैक्ट ड्रैसअप भी काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिखाता है। आप डबल शेड चैक्स, थ्री शैड चैक्स चूज कर सकते हैं। कलर काबिनेशन में आप डार्क रैड के साथ ब्लू व्हाइट चेक या वाइट पर मल्टी चेक चूज कर सकते हैं।
PunjabKesari
चेक्स प्रिंट आऊटफिट्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके साथ आपको ना तो ज्यादा एक्सेसरीज वियर करने की जरूरत पड़ती है और ना ही हैवी हेयरस्टाइल की। इसके साथ आप बालों को लूज छोड़ सकते हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static