बच्चे का डॉक्टर चुनते समय बरते सावधानी, इन बातों पर दें खास ध्यान

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 04:00 PM (IST)

बच्चों को बार-बार होनी प्रॉब्लम के कारण आप उनके लिए परमानेंट डॉक्टर चूस कर लेते है लेकिन डॉक्टर चुनते वक्‍त कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। बच्चों का डॉक्टर चुनते समय आपको जांच लेना चाहिए कि वो आपका फैमली या बच्चों का डॉक्टर बनने के लिए ठीक भी है या नहीं। आझ हम आपको बताएंगे कि बच्चों का डॉक्टर चुनते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
 

डॉक्टर से जरूर पूछें ये सवाल
-
डॉक्टर से इलाज करवाने से पहले उनके क्लीनिक के बारे में अच्छी तरह पता कर लें। इसके अलावा उसके खुलने और बंद होने का समय भी पता कर लें।

-इस बात का ख्याल रखें कि क्लीनिक आपके घर सो ज्यादा दूर न हो।

-क्लीनिक के अलावा डॉक्टर के घर का नंबर भी लेकर रखें। ताकि इमरजेंसी होने पर आप उन्हें कॉल कर सकें।

-सिर्फ एक ही नहीं, 2-3 डॉक्टर से मिलने के बाद ही किसी बात का निर्णय लें। इसके अलावा इस बारे में अपने दोस्त, पड़ोसी और बाकी घरवालों से भी बात करें।

-डॉक्टर के बारे में भी अच्छी तरह जांच करके ही उसे बच्चे के लिए सुनिश्चित करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि वो बच्चे की जांच ठीक से कर रहा है।

-इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे को उसकी दवाइयों से कोई एलर्जी न हो रही हो।

-डॉक्टर से 2-3 बारह चैकअप करवाने के बाद बच्चे की राय भी जान लें।

-अगर आपको किसी और से डॉक्टर के बारे में पता चला है तो पहले खुद निजी तौर पर डॉक्टर से मिले।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static