तपती गर्मी में इस तरह करें Colored Hair की देखभाल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2017 - 06:38 PM (IST)

बालों का देखभाल कैसे करें : गर्मी में तेज धूप से स्किन के साथ-साथ बालों पर भी असर पड़ता है। आजकल कलर बालों का खूब ट्रैड है लेकिन धूप से इनका रंग हल्का हो जाता है। इससे बाल रूखे और बेजान भी होने शुरू हो जाते हैं। अगर इस मौसम में बालों की केयर न की जाए तो इससे आपके खूबसूरत बाल खराब भी हो सकते हैं। धूप से बालों को बचाने के लिए केयर जरूर करें। 

1. बालों को धोने के लिए हमेशा अच्छी कंपनी का शैम्पू ही इस्तेमाल करें। सन प्रोटेक्शन शैंपू और कंडीशनर से बालों पर सूरज की तेज किरणों का असर नहीं होता। इससे बाल रूखे और बेजान भी नहीं होते। 
 

2. बालों को हमेशा ताजे पानी से धोएं। गर्म पानी से बाल धोने से इनकी चमक खराब हो जाती है खासकर कंडीशनर करने के बाद बालों को गर्म पानी ले न धोएं। इससे बाल कमजोर होने लगते हैं। 
 

3. शुष्क शैंपू का इस्तेमाल करने की बजाए हमेशा नमी युक्त शैंपू ही लगाएं। जिससे धूप का बालों पर कम असर होगा। 
 

4. दोमुंहे बाल जल्दी खराब होने लगते हैं। महीने में 1 बार बालों की ट्रिमिंग जरूर करवाएं। 
 

5. बालों को पोषण की बहुत जरूरत होती है इसलिए हफ्ते में 2 बार ऑयलिंग जरूर करें। जिससे बाल मजबूत बने रहते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static