लड़कों को भी लड़कियों की तरह चाहिए ब्यूटी ट्रीटमेंट (Pix)

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 10:53 AM (IST)

जब किसी लड़की की शादी होती है तो सभी उसकी ब्यूटी मेकओवर पर ध्यान देते है लेकिन वहीं दूसरी और लड़के की तरफ कोई ध्यान नहीं देता है। आज हम आपको बता दे कि लड़कियों की तरह लड़कों को भी शादी से पहले ब्यूटी ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। आज हम आपको ऐसे ही टिप्स और ट्रीटमेंट के बारे में बताएंगे, जिन्हें लड़कों को शादी से पहले करवा लेना चाहिए।  

 


1. हेयरकट

शादी के समय बालों के साथ एक्सपेरिमेंट न करें। हेयरकट कम से कम शादी के 10 दिन पहले कराएं क्योंकि नए हेयरस्टाइल को शेप लेने में थोड़ा समय लगता है। 

2. मेनिक्योर 

जी हां, लड़कियों की तरह लड़कों को भी मेनिक्योर की जरूरत होती है क्योंकि शादी के खास दिन पर  आपके नाखून और हाथों पर सबकी नज़रें ज़रूर जाती हैं। 

3. फेशियल हेयर

अगर आप चाहते हैं कि शादी के दिन आप क्लीन-शेव लुक रखें तो शादी के कम से कम एक हफ्ते पहले से ही फेशियल हेयर पर ध्यान देना शुरू कर दें। फिर शादी के दिन, एक बार और इसे शेव करा लें ताकि जो हल्के बाल आएं हो वो भी हट जाएं। 

4. फेशियल

फ्रेश और बिल्कुल क्लीन स्किन आपके चेहरे में चमक लाती है लेकिन फेशियल को कम से कम एक हफ्ते पहले कराएं । 

5. बॉडी हेयर वैक्सिंग 

चेस्ट हेयर को पूरी तरह हटा लें। अगर आप वैक्स नहीं कराना चाहते हैं तो अपने हिसाब से इसे ट्रिम कर लें । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static