कालमेघ के पौधे से शरीर को मिलते हैं कई फायदे

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2017 - 11:17 AM (IST)

पंजाब केसरी (सेहत) : कालमेघ जंगलों में मिलने वाला औषधीय पौधा है। यह पौधा वर्षा ऋतु में काफी मात्रा में पाया जाता है। यह पौधा एक से दो फुट ऊंचा होता है और उसके फूल छोटे और हल्के नीले रंग के होते है। इसके पत्तों में सुंगधित तेल होता है जो मलेरिया, विभिन्न प्रकार के चर्म रोग, जॉन्डिस और अन्य लीवर जैसे रोगों काे दूर करने में किया जाता है। आइए जानते है इसके फायदे

1.घाव 

PunjabKesari
कालमेघ घाव और फोड़े-फुुंसी को भी दूर करता है। इसके लिए कालमेघ को पानी में उबाल कर उस पानी से घाव को साफ करने पर घाव जल्दी ठीक होता है।

2.गैस व एसिडिटी

PunjabKesari
गैस व एसिडिटी में इसके पत्तों का रस पानी में मिला कर पीने से फायदा होता है।  

3. मलेरिया

PunjabKesari
मलेरिया में कालमेघ का प्रयोग काली मिर्च के साथ किया जाता है। यह मलेरिया के वक्त नष्ट हुए सैल को भी ठीक करता है।

4.खून साफ
इसके पत्तों को साफ करके पानी में उबालें। फिर उन्हें छान कर रोज एक गिलास पीएं। इससे खून साफ होगा।

6.पेट के कीड़े 

PunjabKesari
बच्चों के पेट के कीड़े को मारने में भी यह फायदेमंद है।  इसके लिए 1/2 चम्मच कालमेघ के पत्तों के रस में 2 चम्मच कच्ची हल्दी और चीनी मिलकार पीएं।

7. बुखार 

PunjabKesari
बुखार में इस 1-2 चम्मच इस रस का सेवन करने से फायदा होता है। दिन में 3 बार लेने से शरीर का तापमान कम हो जाता है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static