आंखों को बड़ा दिखाने के लिए अपनाएं ये मेकअप ट्रिक्स

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2017 - 05:20 PM (IST)

ब्यूटी: आंखे हमारे शरीर का सबसे कोमल अंग है। चेहरे की खूबसूरती में आंखें अपना अहम रोल निभाती है। लड़की न भले ही कोई मेक्प न किया हो लेकिन आई-मेकअप ही चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देती है। वैसे हर किसी को बड़ी-बड़ी आंखे पसंद होती है, जो सबको अपनी ओर अट्रैक्ट कर लेती है। कुछ लोगों की तो नैचुरली आंखे बड़ी होती है लेकिन परेशानी उनके लिए खड़ी होती है, जिनकी आंखों काफी छोटी होती है। छोटी आंखों पर मेकअप भी ज्यादा सूट नहीं करता है। अगर आपकी भी यहीं समस्या है तो परेशान न हो। आज हम आपको कुछ ऐसे मेकअप ट्रिक्स बताएंगे, जिससे आंखें बड़ी और अट्रैक्टिव दिखाई देती है। 


1.आइब्रो को करें डार्क

आंखों को बड़ा दिखाने में आइब्रोज़ अहम रोल निभाती है। इसलिए अपनी आईब्रो को पैंसिल की मदद से डार्क करें। इससे आंखों का ये एरिया फेस को अटेंशन देगा।

2. क्रीज़ लाइन को डार्क

आंखों के क्रिज़ को अपने नैचुरल टोन से एक शेड डार्क रखें। इसके लिए मैट आईशैडो इस्तेमाल करें। 

3.आइलिड पर हल्का शेड

आइलिड आंखों को बड़ा दिखाने का काम करती है। अपनी आइलिड को हाईलाइट करने के लिए लाइट कलर का मैट शेड लगाएं, ताकि आंखे बड़ी दिखें। 

4. शिमरी हाइलाइट

इनर कॉर्नर को शिमर हाइलाइट करें, यह आंखों को अट्रैक्टिवतो बनाता ही है, आंखों को बड़ा दिखानेका काम भी करता है। 

5. वाटरलाइन पर पेल पिंक शिमर पेंसिल

वाटरलाइन पर पेल पिंक शिमर पेंसिल लगाएं ये वाटरलाइन से मैच करेगा, और इससे आपको रिफ्रेश लुक मिलेगा। 

6. आइलैशिश कर्ल करें

भले ही आप मेकअप न करें लेकिन आइलैशिश को कर्ल ज़रूर करें। इससे आंखे बड़ी लगेगी।

7. टाइटलाइन पर काजल

काजल से आंखे बड़ी दिखती है। इसलिए टाइटलाइन पर काजल लगाएं। ब्लैक की जगह डार्क ब्राउन पेंसिल का इस्तेमाल करें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static