हाथ की मुद्राओं से करें बीमारियों का इलाज

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 03:12 PM (IST)

पंजाब केसरी(सेहत):  सेहत को स्वास्थ रखने के लिए खान-पान के अलावा योग भी बहुत जरूरी है। बॉडी मेें बहुत से एक्यूप्रैशर प्वांइट होते हैं, जिससे बीमारियों का इलाज किया जा सकता है। हाथ की ये मुद्राएं दर्द और एेंठन जैसी बहुत सी परेशानियों से बिना दवाइयों से राहत पा सकते हैं। मैडीटेशन योग का बहुत जरूरी हिस्सा है जो मानसिर परेशानियों से राहत पाने से कई समस्याओं से राहत दिलाता है। हममें से बहुत से लोग इस तरह मुद्राओं के बारे में नहीं जानते। यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। 

1.ज्ञान मुद्रा

PunjabKesari


ज्ञान मुद्रा सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। इससे हवा में मौजूद तत्व उत्साह बढ़ाते हैं और मानसिक तौर पर आ रहे विकारों को खत्म करने में मददगार हैं। 

2. वायु मुद्रा

PunjabKesari
रोजाना सुबह वायु मुद्रा करने से मन से उदासीनता खत्म हो जाती है और नई-नई क्रिएटीविटी करने के विचार मन में पैदा होते हैं। 

3.आकाश मुद्रा

PunjabKesari

 

आकाश मुद्रा मन की उदासी,गुस्सा,मन का डर,हर बात के लिए डर को खत्म करके नई उर्जा का संचार करता है। 

4. शून्या मुदा

PunjabKesari

इस मुद्रा को करने से कान में होने वाली दर्द से राहत मिलती है। 

5. पृथ्वी मुद्रा

PunjabKesari

पृथ्वी मुद्रा से थकान दूर होती हैं और मांसपेशियां मजबूत बनती हैं। 

6. सूर्या मुद्रा

PunjabKesari

थाइराइड की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए सूर्या मुद्रा बेहद कारगर है। 
 
7.वरुण  मुद्रा

PunjabKesariइससे जोड़ो का दर्द,गठिया और शरीर में एेंठन की परेशानी से राहत मिलती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static