बच्चों को खिलाएं ये चीजें, दिमाग रहेगा तेज

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 06:14 PM (IST)

बच्चों को तेज दिमाग के लिए क्या खिलाए : सभी पेरेंट्स चाहते है कि उनका बच्चा बाकी बच्चों से हैल्दी और तेज दिमाग हो। इसलिए वह उनकी डाइट और खान-पान का विशेष ध्यान रखते है। अगर आप भी अपने बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास चाहते है तो उन्हें ये चीजें खाने को दें। इससे उनका दिमाग भी तेज रहेगा और शारीरिक विकास भी तेजी होगा। 

 

1. अंडे 

PunjabKesari
बच्चे को बाहर के खाने से ज्यादा अंडे का सेवन करवाएं। अंडे में विटामिन और प्रोटीन जैसे तत्‍व मौजूद होते है जो बच्चे के दिमागी सेल्स बढ़ते है और उनकी याददाश्त तेज करते है। 


2. पीनट बटर
बच्चों को पीनट बटर का स्वाद काफी पसंद आता है। पीनट बटर में विटामिन ए और एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं जो नर्वस सिस्टम को बेहतर बनाते है। पीनट बटर में ग्लूकोज की मात्रा भी होती है जिससे बच्चे का दिमाग तेज रहता है। 


3. मछली 
मछली में विटामिन डी और ओमेगा-3 मौजूद होता है। अगर आपका बच्चा नॉन वेज खाता है तो उसे मीट-मच्छी खिलाना शुरू कर दे। 


4. दही 

PunjabKesari
दही बच्चों के दिमाग की सेल्स को लचीला बनाता है जिससे बच्चों चीजों के जल्द से केच करने की शक्ति बढ़ती है। 


5. स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी
बच्चों को स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी खिलाएं। दोनों ही एंटी-ऑक्सीडेंट्स का अच्छा स्त्रोत है। इनको खाने से बच्चे का दिमाग तेज रहता है। 


6 . हरी सब्जियां
हरी सब्जियां बढ़ते बच्चों के लिए ये बेहद आवश्यक होती हैं। बच्चों के नाश्ते और डिनर में हरी सब्जियां जरूर शामिल करें। इससे बच्चे को जरूरी मिनरल्स, फाइबर जैसे पोषक तत्व मिलेगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static