शादी के बाद ऐसे करें बैडरूम का Makeover

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2017 - 04:46 PM (IST)

पंजाब केसरी(इंटीरियर डैकोरेशन):  शादी के बाद जिंदगी की नई शरूआत करने के लिए कमरा ही ऐसी जगह है,जहां पर पार्टनर के साथ हसीन सपने संजो सकते हैं। शादीशुदा लाइफ को जिंदगी भर खुशहाल बनाएं रखने के लिए रूम को खूबसूरती के साथ सजाना भी बहुत जरूरी है। इसी से आपकी जिंदगी में खुशियों का एंट्री होने वाली है। 


1. कमरे का पेंट

PunjabKesari

दीवारों पर बोरिंग कलर करने की बजाए खिले-खिले रंगों का इस्तेमाल करें। आप सिंपल की बजाए क्रिस्टल पेंट भी करवा सकते हैं। 

2.कमरे की सजावट
साइज टेबल पर फूल,बोनसाई ट्री या मनी प्लांट भी रख सकते हैं। आप कमरे में कैंडल स्टैंड या सिनरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

3. फर्नीचर भी सजाएं
फर्नीचर को आप दीवारों के पेंट के साथ मैच करके चूज कर सकते हैं। इसके पीले के साथ ऑरेंज या अपनी पसंद के कंबीनेशन से कमरा सजा सकते हैं। 

4. पर्दे भी हो खास
कमरे में पर्दों का रंग भी मैचिंग हो तो बात ही अलग है। आप कॉटन,पाली सिल्क,पॉली कॉटन और टिशू फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

5. लाइटिंग

PunjabKesariकमरे में डीजाइनर लाइटिंग भी बहुत खूबसूरत लगती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static