ब्यूटी प्रॉडक्ट हो चुके हैं Expired तो इनसे लें ये काम

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 06:28 PM (IST)

पंजाब केसरी(इंटीरियर डैकोरेशन): औरतों को सजने संवरने का इतना शौंक होता है कि वह महंगे से महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट खरीदती हैं। कई बार तो यह प्रॉडक्ट इतने मंहगे होते हैं कि महिलाएं उन्हें ज्यादा इस्तेमाल भी नहीं करती और यह एक्सपायर हो जाते हैं। इनको एक्सपायर होने के बाद स्किन पर भी लगाया भी नहीं जा सकता। इससे इंफैक्शन होने का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में आप फैंकने के बजाए इनको कई ओर तरीकों से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
 

1. एक्सपायर परफ्यूम

PunjabKesari
कुछ परफ्यूम जल्दी ही खराब हो जाते हैं। इनको बॉडी पर लगाना ठीक नहीं होता। आप इसे रूम फ्रैशनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे कोई नुकसान भी नहीं होगा और परफ्यूम भी बखूबी इस्तेमाल हो जाएगा। 


2. फेशियल टोनर

PunjabKesari

फेशियल टोनर अगर एक्सपायर हो चुका है तो इससे आप टेबल,टाइल्स और शीशों को कलीनर की तरह साफ इस्तेमाल करें। 


3. आइशैडोे

PunjabKesari
आंखों को खूबसूरत बनाने के वाला आइशैडों अगर खराब हो जाए तो आप इसे नेल पेंट में मिक्स करके या नेल आर्ट के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। 


4. मेकअप ब्रश

PunjabKesari
मेकअप ब्रश अगर खराब हो जाए तो आप इसे कीबोर्ड का साफ करने या फिर खिड़कियों के मुश्किल कोनों की इससे सफाई करें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static