अपनाए सिर्फ एक तरीका और चेहरे के सारे दाग-धब्बे गायब

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2017 - 12:40 PM (IST)

पंजाब केसरी (ब्यूटी) : खूबसूरत और बेदाग चेहरा किसे अच्छा नहीं लगता। हर लड़की चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत हो। लेकिन कई बार हमारी स्किन पर पिपंल्स के दाग बहुत ही गहरे हो जाते हैं जो चांद से चेहरे को खराब कर देते है। कई बार किसी चोेट का निशान या फिर धूप के कारण भी स्किन पर दाग-धब्बे पड़ जाते हैं। मार्किट में चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए चाहे कई ब्यूटी प्रॉड्क्ट मिलते हैं लेकिन इनके साइड-इफैक्ट भी बहुत होते हैं। यदि आप भी किसी भी एेसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो आपको टैंशन लेने की जरूरत नहीं। आज हम आपको एक एेसा चमत्कारी उपाय बताएंगे जो झटपट आपका चेहरा चमका देगा।

जरूरी सामान

PunjabKesari
- 1 टेबलस्पून नारियल तेल
- 2 टेबलस्पून  गुलाब जल
कैसे करें इस्तेमाल
इन दोनों चीजों को मिक्स करें और अपने फेस पर या फिर दाग धब्बों वाली जगह पर लगाएं। इस मिश्रण को काॅटन पर लगाकर लगाएं। इससे 3 से 4 मिनट तक मसाज करें। आॅयली स्किन वाले इसे मसाज के बाद 2 मिनट तक रखकर धो लें। जिन लोगों की ड्राई स्किन है वे इसे मसाज के बाद 30 मिनट के लिए रखें और फिर फेस धोएं। इस उपाय को आप लगातार 30 दिन तक करें। आप देखेंगे कि कैसे आपका चेहरा बेदाग और सुदंर हो जाता है। तीन दिन में ही आपके दाग-धब्बे फीके पड़ने शुरू हो जाएंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static