सिर्फ आधा नींबू और चेहरा करेगा हरदम ग्लो

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2017 - 11:06 AM (IST)

पंजाब केसरी (ब्यूटी): नींबू का इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है और यह आसानी से मिल भी जाते है। वैसे तो नींबू किसी में मौसम में मिल जाता है लेकिन गर्मियों में इसका इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। कुछ लोग नींबू पानी पीकर अपनी गर्मी को दूर भगाने की कोशिश करते है तो कुछ नींबू के रस से घर की सफाई आदि करते है। वहीं नींबू के कुछ ब्यूटी फायदे भी होते है। दरअसल, नींबू में ऐसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो चेहरे की रंगत निखारने का काम करते है। चलिए आज हम सिर्फ आधे नींबू से होने वाले कुछ ब्यूटी फायदों के बारे में बताते है, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होगे। 

 

1.बेसन में नींबू का रस मिलाकर लगाने से दाग-धब्बे दूर होगे। साथ ही चेहरे की चमक बढ़ेगी। 

2. दही में नींबू का रस मिलाकर लगाने से रूखे बाल भी शाइन करने लगते है। 

3. नींबू के छिलके को दांतों पर रगड़ने से उनका पीलापन दूर होता है। 

4. आलू के रस में नींबू का रस मिलकार कोहनी और गर्दन पर लगाएं इससे उनके रंग में निखार आएगा। 

5. ऑयली स्किन के कारण चेहरे पर पिंपल और ब्लैकहेड्स की समस्या देखने को मिलती है। ऐसे में नींबू में पाया जाने वाला साइट्रिक एसिड स्किन पर मौजूद जमे तेल के अणुओं दूर करता है। नींबू को पानी में मिलकार कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static