इस बार Tiffin Top में बिताएं गर्मी की छुट्टियां

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 06:24 PM (IST)

पंजाब केसरी (ट्रैवलिंग)-  हर साल छुट्टियों में लोग अलग-अलग जगहों पर घूमना पसंद करते हैं। गर्मी की छुट्टियों में लोग पहाडी जगहों पर जाना चाहते हैं,जहां पर मौसम भी ठंड़ा हो और कुदरती मौसम का मजा भी लिया जा सके। हमारे देश में वैसे तो घूमने के लिए जगहों की कोई कमी नहीं है लेकिन कुछ जगहें ऐसी भी हैं,जहां पर आप घूमने से साथ-साथ एंडवेंचर का भी मजा ले सकते हैं। आज हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वह है टिफिन टॉप। 

PunjabKesari

नैनीताल से 4 कि.मी की ऊंचाई पर बनी पहाडी यानि ट्रैकिंग वे पर बनी जगह को टिफिन टॉप कहा जाता है। इसे "डोरोथी की सीट" (Dorothy's Seat) के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर आप जम कर कुदरती नजारों का मजा लें सकते हैं। परिवार के साथ आप यहां पर आराम से मजे के साथ पिकनिक का नजारा लें सकते हैं। 

PunjabKesari


आप यहां पर पैदल या फिर घुड सवारी के माध्यम से भी पहुंच सकते हैं। इस पहाडी पर आप अपनी थकान दूर करके खाने-पीने का भी लुत्फ उठा सकते हैं। टिफिन टॉप का नाम एक महिला के नाम पर रखा गया था। जिसका नाम केलेट डोरोथी था। उसी के नाम पर इस जगह का नाम डोरोथी सीट रखा गया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static