शादी के बाद ही पता चलती है Bachelor लोगों को ये बातें

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 05:27 PM (IST)

शादी के बाद हर किसी की जिंदगी में बहुत से बदलाव आते है। शादीशुदा कपल्स को देखकर अक्सर उनके अनमैरिड फ्रेंड जोक करने लगते है। अक्सर बैचलर फ्रेंड अपने मैरिड फ्रेंड को चिढ़ाते है लेकिन कुछ बातें शादी करने के बाद ही समझ में आती है। आइए जानते है ऐसी बातें जो हर किसी को शादी के बाद ही समझ में आती है।
 

-शादी के बाद अकेले रहने वालें लोगों का अकेलापन दूर हो जाती है। शादी के बाद उनका दुख-सुख बांटने वाला हमसफर मिल जाता है।

-कई बार अकेले रहने वाले लोग अचानक लाइफ में किसी के आ जाने को हैंडल नहीं कर पाते। ऐसे लोग अपने पार्टनर की छोटी-मोटी रोक-टोक से जल्दी इरिटेट हो जाते है।

-मजेदार बैचलर लाइफ जीने वाले लोगों को शादी की बाद की जिम्मेदारियां बोझ लगने लगती है। या तो वो इस लाइफ से दुखी हो जाते है या शादी की जिम्मेदारियों को स्वीकार लेते है।

-अक्सर बैचलर फ्रेंड अपने शादीशुदा दोस्त को पति या पत्नि का गुलाम कहकर चिढ़ाने लगते है लेकिन असल में शादी के बाद हर किसी पर कुछ जिम्मेदारियों आ जाती है। जो हर किसी को शादी के बाद ही पता चलती है।

-कभी किसी के साथ कमिटमेंट न करने वाले लोगों को शादी के बाद इस चीज का सबसे ज्यादा अहसास होता है।

-पार्टनर से होने वाले लड़ाई-झगड़ो के समय हर किसी के मन में ख्याल आता है कि काश उसने कभी शादी ही नहीं की होती।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static