इन टिप्स को अपनाकर नाखूनों को दें परफेक्ट शेप

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2017 - 11:26 AM (IST)

ब्यूटीः हाथों की खूबसूरती में नाखूनों का महत्वपूर्ण योगदान होता है लेकिन अगर नाखून ही सुंदर ना दिखे तो हाथों की खूबसूरती पर असर पड़ता है। ऐसे में सबसे जरूरी है कि नाखूनों की शेप परफेक्ट हो। नाखूनों को परफेक्ट शेप देना कोई मुश्किल काम नहीं है बल्किन बहुत आसान काम है। इसके लिए बस आपको नेल फाइलर की आवश्यकता पड़ेगी। तो, चलिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने नाखूनों को परफेक्ट शेप दे सकती हैं और साथ-साथ समय-पैसा दोनों की बचत कर सकती हैं।

 

नाखूनों को फाइल करने से पहले यह जानना जरूरी है कि आपको नाखूनों का कौन-सा आकार रखना है। नाखूनों के 5 बेसिक शेप हैं- अंडाकार, स्कुओवल, वर्गाकार , गोलाकार और नुकीला। 

 

1. हाथों को धोएं

नाखूनों को फाइल करने से पहले अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धो लें। ऐसा करने से आपके नाखूनों के अंदर छिपी गंदगी साफ हो जाएगी। 

2. हाथों को सुखा लें।

धोने के बाद हाथों को अच्छी तरह सुखा लें। अगर आपने हॉट बाथ लिया हो और आपके हाथ नम हों तो अपने नाखून फाइल ना करें |

3. नाखूनों को फाइल करें

नाखूनों को फाइल आगे-पीछे से ना करें बल्कि अंदर की तरफ से जाते हुए नाखूनों के बाहरी हिस्से से लेकर मध्य तक फाइल करें। 


जरूरी बात

1. शुरुआत में धीरे-धीरे फाइल करें। ऐसा करने से नाखून एकसमान और चिकने दिखते हैं।
2. जब आपके नाखून गीले हैं तो उन्हें फाइल ना करें क्योंकि ऐसे में वो टूट सकते हैं |
3. नाखूनों को फाइल करके ज्यादा छोटा ना करें।
 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static