किसी जन्नत से कम नहीं ये होटल, कोई बर्फ के बीच तो कोई...

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2017 - 02:47 PM (IST)

घूमने-फिरने के शौकीन अपने लिए कोई न कोई खूबसूरत जगहे ढूढ़ ही लेते है। अगर वह जगह रहस्यमयी हो तो ट्रैवल करने का मजा दोगुणा बढ़ जाता है। वैसे तो दुनिया में कई खूबसूरत होटल है लेकिन आज हम जिन होटलों के बारे में आपको बताने जा रहे है, वह किसी रहस्य से कम नहीं है। 

आइए जानते है इन रहस्मयी होटलों की खासियत

 

- आइस होटल, स्वीडन

PunjabKesari
स्वीडन का आइस होटल पूरा बर्फ़ से निर्मित है। इस होटल को हर साल 40 हजार टन बर्फ का इस्तेमाल करके बनाया जाता है। इसी के साथ होटल के अंदर पशुओं की कृतियों की नक्काशी की जाती है, जो इस होटल को और भी खूबसूरत बना देती है। 

- हाइड्रोपोलिस अंडरवाटर होटल, दुबई

PunjabKesari

PunjabKesari
यह होटल दुबई के मशहूर अंडर-वॉटर होटलों में से एक है।इस होटल की ख़ास बात यह है कि कमरों से लेकर डाइनिंग एरिया, मीटिंग हाल और इंडोर गेमिंग एरिया सभी कुछ ग्लास से बना हुआ है। जिस वजह से इस होटल मे से समुद्री मछलियों और बाकी जीवों को आसानी से देखा जा सकता है।  

- जिराफ़ मैनर, नैरोबी  

PunjabKesari

PunjabKesari
जिराफ़ मैनर केन्या के नैरोबी में स्थित है। इस होटल की हाइट जिराफ़ के जितनी है और इतना ही नहीं इस होटल के आसपास जिराफ़ अक्सर नज़र आ जाते हैं। जिनको टूरिस्ट अपने हाथों से खाना खिलाते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static