स्किन से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करती है फिटकरी

punjabkesari.in Monday, Mar 05, 2018 - 04:15 PM (IST)

फिटकरी के फायदे इन हिंदी : फिटकरी का इस्तेमाल ब्यूटी से जुड़ी कई परेशानियों के लिए किया जाता है। फिटकरी दो तरह की होती है लाल और सफेद। घर में ज्यादातर सफेद फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है जो कई हैल्थ प्रॉब्लम्स को दूर करने में मददगार है। ब्यूटी और सेहत से जुड़ी छोटी-मोटी परेशानियों को दूर करने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते है। आइए जाने इसके फायदे।  1 टुकड़ा फिटकरी करें स्किन की कई प्रॉबल्म दूर



ड्रैंडफ
ड्रैंडफ की समस्या होने पर लोग कई तरह के शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं। इन शैम्पू में मौजूद कैमिकल्स से बाल कमजोर होते है। फिटकरी के पानी से बालों को धोने से ड्रैंडफ की समस्या दूर होती है।



यूरिन इंफैक्शन 
PunjabKesari
गंदे गारमेंट्स पहनने या फिर किसी अन्य वजह से लोगों को यूरिन इंफैक्शन की प्रॉब्लम हो जाती है। फिटकरी से प्राइवेट पार्ट की सफाई करने से यूरिन इंफैक्शन से बचाव होता है।  फिटकरी के हैं फायदे ही फायदे जो शायद आप नहीं जानते



पसीने की बदबू
PunjabKesari
गर्मियों में पसीने की बदबू आना आम बात है। पानी में फिटकरी डालकर नहाएं । इससे पसीने की बदबू दूर होगी।



चेहरे की झुर्रियां
चेहरे की झुर्रियों से परेशान है तो पानी में चुटकी भर फिटकरी घोल कर चेहरे को धोएं।   फिटकरी का एेसे करें इस्तेमाल, दिनों दिन आएगा चेहरे पर निखार



सांस की बीमारी
सांस की बीमारी होने पर तवे पर भूनी हुई फिटकरी को शहद के साथ खाएं।



अनचाहे बाल
अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी को गुलाब जल में मिलाकर स्किन पर लगाएं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static