5 टिप्स की मदद से दे सकती हैं घर की दीवारों को सुंदर लुक

punjabkesari.in Friday, May 29, 2015 - 02:01 PM (IST)

Home Wallpaper : कई बार आपको अपने घर में खाली दीवार नजर आती है तो आप उसे सजाने के बारे में सोचती हैं । हालांकि दीवार सजाना कोई मुश्किल काम नहीं है । आप इसे कई तरीकों से आकर्षक रूप दे सकती हैं । इसके लिए यदि आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो आप उस दीवार को कमरे का मुख्य आकर्षण भी बना सकती हैं ।

पेंट करें 
आप चाहें तो दीवार को कुछ अलग रंग से पेंट कर सकती हैं । इसके लिए आप सिंगल या डबल शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं । आप चाहें तो इस दीवार पर शेडेड कलर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं । इससे इसका खालीपन अपने आप गायब हो जाएगा ।

पेंटिंग लगाएं 
आप चाहें तो दीवार का खालीपन दूर करने के लिए इस पर पेंटिंग लगा सकती हैं। ध्यान रहे कि वह आपके घर की डैकोरेशन से मैच करता हो । आप दीवार के साइज के हिसाब से पेंटिंग लगा सकती हैं ।

क्रिएटिव मोड 
कुछ क्रिएटिव लुक देने के लिए आप दीवार पर अपने हाथ से बनाया हुआ शो पीस लगा सकती हैं ।

वॉल पेपर का इस्तेमाल 
आप चाहें तो खाली दीवार पर वॉल पेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं । ये वॉल पेपर घर को मॉडर्न लुक देने में मदद करेगा। साथ ही यह दीवार पर नजर आने वाली दरारें और क्रैक्स को भी छुपा देगा । बाजार में वॉल पेपर की कई रेंज उपलब्ध है ।

डिशेज हैंग करें
यदि आपके पास कुछ ऐसी प्लेट्स और डिशेज हों जो अट्रैक्टिव हों, उन्हें आप खाली दीवार पर हैंग कर सकती हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static