काले होठों को सॉफ्ट गुलाबी करने के उपाय

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 04:36 PM (IST)

काले होठों को सॉफ्ट गुलाबी करने के उपाय : होंठ चेहरे का सबसे खूबसूरत हिस्सा है। लड़कियां इन्हें खूबसूरत बनाने के लिए लिपस्टिक, लिपबाम, मॉइश्चराइजर और न जाने कौन -कौन सी चीजों का इस्तेमाल करती हैं लेकिन कई बार इन को लगाने से होंठों में कालापन आ जाता है और होंठ फटने लगते हैं। ऐसे में घरेलू आसान टिप्स अपनाकर होंठो को नैचुरली पिंक और सॉफ्ट बनाया जा सकता है। 

 

1. नींबू और शहद
नींबू में प्राकृतिक गुण पाए जाते है जो होठों से काले धब्बों को दूर करते है। इसके लिए 1 चम्मच शहद और 1/2 चम्मच नींबू का रस लें। फिर दोनों को अच्छी तरह मिलाकर होंठों पर लगाएं।

 

2. गुलाब की पंखुडियां
होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए गुलाब की पंखुडि़यां बहुत ही फायदेमंद होती है। इसके नियमित इस्‍तेमाल से होठों का रंग हल्‍का गुलाबी और चमकदार होता है। इसके लिए गुलाब की पंखुडियों को रातभर दूध में भिगोकर रखें और सुबह इसे पीसकर होंठों पर लगाएं। सूखने के बाद होंठों को धो लें।

 

3. दही और एलोवेरा
पिंक और सॉफ्ट होंठों के लिए दही और एलोवेरा के पेस्ट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static