लाइफस्टाइलः दुनियाभर में कई चीजें एेसी हैं जिनके बारे में जानकर काफी आश्चर्य होता है। अगर कोई व्यक्ति बीमार है तो वह सबसे पहले अस्पताल जाता है जहां उसका इलाज चलता है लेकिन आज हम आपको एक एेसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहां मरीजों की बीमारी का इलाज डॉक्टर नहीं भूत-प्रेत करते हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा भूत-प्रेत।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रायगंज गांव में मरीजों का इलाज भूत-प्रेत द्वारा किया जाता है। यहां पर बने अस्पताल में जो भी मरीज इलाज के लिए आता है। उसे सबसे पहले अस्पताल के बाहर एक कीचड़ से भरे गढ्ढे में कूदना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गढ्ढे में बैठे भूत-प्रेत मरीज का इलाज करते है। इसीलिए यहां पर तांत्रिक और ओझा होते हैं।
तांत्रिकों का कहना है कि यहां पर आए मरीज एकदम तंदुरुस्त होकर जाते है। कहा जाता है कि इन ओझाओं के पास एक छड़ी है जिससे वह मरीजों का इलाज करके उन्हें ठीक करते हैं। जहां एक तरफ टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ चुकी है वहीं आज भी कई लोग इस तरह की बातों पर विश्वास करते हैं।
आप को जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क रजिस्ट्रेशन