बीयर की बोतलों से बना है ये मंदिर, बाथरूम से श्मशान तक सब तरफ है कांच

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 01:21 PM (IST)

बीयर की बोतलों को बेकार समझ कर अक्सर लोग उनको कबाड़ में बेच देते हैं। क्या आप ने कभी सोचा है कि बेकार की बोतलों से सुंदर मंदिर बन सकता है। आज हम आपको एक एेसे मंदिर के बारे में बताएंगे जो बीयर की बोतलों से बना है। 

PunjabKesari

 

थाइलैंड के सिस्केट प्रांत के भिक्षुओं ने 10 लाख बियर की बोतलें इकट्ठा कर के 'वाट प महा चेदि खेव' (Wat Pa Maha Chedi Kaew) नाम का मंदिर स्थापित किया है। इस मंदिर में हर जगह पर आपको बीयर की बोतले हीं देखने को मिलेंगी। मंदिर से लेकर श्मशान तक हर चीज बीयर की बोतल से बनी है। 

 

PunjabKesari


मंदिर को बनाने के लिए ग्रीन और ब्राउन कलर की बेकार बोतलों का इस्तेमाल किया गया है। मंदिर की दीवारों में बोतलों से बना डिजाइन आपके दिल को छू लेगा, लेकिन इस मंदिर को देखकर एक बात तो साफ हो चुकी है कि दुनिया में सही और बुरी चीजें नजरिए पर आधारित होती है।

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static