इन 5 अरबपतियों की बेटियां भी है टॉप की बिजनेस वुमन

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2017 - 06:16 PM (IST)

भारत के सबसे अमीर लोगों के बारे में तो हर कोई जानता है। टॉप अमीर की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अब बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही। आज हम आपको ऐसे ही कुछ अरबपतियों की बेटियों के काम के बारे में बताने जा रहें है। आइए जानते है इन टॉप अमीर पापा की बिजमेसमैन बेटियों के बारे में।

 

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा ने 24 साल की उम्र में बिजनेस का काम संभाल लिया था। अब ईशा बिजनेस के साथ-साथ अब फिल्में डायरेक्टर करने जा रही है।

PunjabKesari

मशहूर बिजनेसमैन अडी गोदरेज की बेटी निशा गोदरेज गोदरेज ग्रुप के ह्यूमन कैपिटल और इन्नोवेशन की अध्यक्ष है।

PunjabKesari

22 साल की उम्र में आक्‍सफोर्ड से पढ़ाई कर बिजनेस जगत में आई कुमा और नीरजा बिड़ला की बेटी अनन्‍या बिड़ला ने खुद के दम पर माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड कंपनी बनाई है।

PunjabKesari

दुनिया के मशहूर अरबपति शिव नाडर की बेटी रोशनी नाडर HCL ग्रुप की सीईओ है। इसके अलावा वो अपने पति की फाउंडेशन के एजुकेशन इनिशटिव की भी देख रेख करती है।

PunjabKesari

रिअल एस्टेट मैग्नेट केपी सिंह की बेटी पिया सिंह अपने पिता का काम तो संभालती ही है। इसके साथ ही वो रिटेल बिजनेस ऑफ दि ग्रुप और डीटी सिनेमा की एमडी भी है।

PunjabKesari

बिसलेरी के मशहूर डायरेक्टर रमेश चौहान की इकलौती बेटी जंयती चौहान  अपने पिता का बिजनेस संभाल रही है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static