विदेश में बने सबसे बड़े मंदिर की भारत में की गई है नक्काशी

punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2017 - 05:54 PM (IST)

हमारे देश में एक से बढ़कर एक खूबसूरत और प्राचीन मंदिर हैं। जिनको देखने के लिए देश-विदेश से भारी तादाद में लोग आते हैं लेकिन आज हम जिस मंदिर की बात कर रहे हैं वह अमरिका के न्यूजर्सी में बना है। इस मंदिर की खास बात यह है कि रॉबिंसविले में स्थित स्वामीनारायण संप्रदाय का यह अक्षरधाम मंदिर भारत के बाहर पहला सबसे बड़ा मंदिर है।  162 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला यह विश्व का सबसे बड़ा मंदिर है। 

आइए जानें इस मंदिर की खास बातें

PunjabKesari

1. यह दुनिया का सबसे बड़ा और खूबसूरत मंदिर है और इसमें 68 हजार क्युबिक फीट इटालियन करारा मार्बल का उपयोग हुआ है।

PunjabKesari

2. मंदिर के डिजाइन में लगभग 13,499 पत्थरों का उपयोग किया गया है।

PunjabKesari

3. इस इमारत की पर नक्काशी का काम भारत में किया गया है। पत्थरों का नक्काशी के बाद इन्हें समुद्री रास्ते से न्यूजर्सी पहुंचाया गया था।

PunjabKesari

4. मंदिर के डिजाइन को बहुत मेहनत से तैयार किया गया है। अंदरूनी ही नहीं बल्कि बाहरी रूप से भी इसे खास तकनीक से बनाया गया है ताकि आने वाले 1000 सालों तक यह मंदिर इसी तरह खड़ा रहे। 

PunjabKesari

5. न्यूजर्सी के रॉबिन्सविले शहर में स्थित यह मंदिर 134 फुट लंबा और 87 फुट चौड़ा है। देखने में यह मंदिर जन्नत की तरह दिखता है। इसमें 108 खंभे और तीन गर्भगृह 
भी हैं। 

 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static