करोड़ों के बंगले में रहती है राधे मां, ऐसा है उनका लाइफस्टाइल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 05:10 PM (IST)

गुरमीत राम रहीम के बाद फर्जी बाबाओं की लिस्ट में राधे मां का नाम भी दर्ज किया गया है। पंजाब के गुरदासपुर शहर में जन्मी राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर खुद को देवी का अवतार बताती है। 17 साल की उम्र में राधे मां की शादी मोहन सिंह नाम के एक शख्स से हुई लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही उनके पति विदेश चले गए। उसके बाद से ही राधे मां महंत रामदीन की शिष्या बन गई और खुद को अध्यातम की तरफ लगा लिया। यहीं से उनका सफर शुरू हआ और इसके बाद से वह राधे मां के नाम से मशहूर हुई। राधे मां बनने के बाद उन्होेंने खूब शौहरत हासिल की और करोड़ों रूपए की मालकिन बनी। आज राधे मां जिस घर में रहती है वह किसी आलीशान बंगले से कम नहीं है। आइए जानिए राधे मां की लाइफस्टाइल के बारे में

- राधे मां मुंबई के चिकूवाड़ी में स्थित नंद नंदन भवन नाम के एक आलीशान बंगले में रहती है।
PunjabKesari
- इस बंगले की फ्लोरिंग बहुत ही मंहगे मार्बल्स से हुई है और इस पूरे बंगले को बनाने में 250 करोड़ रूपए लगे हैं।
PunjabKesari
- इस बंगले के अंदर ही राधे मां अपने भक्तों से मिलती है और उन्हें उपदेश देती हैं।
- राधे मां जिस कमरे में बैठकर भक्तों से मिलती है वहां मखमली बिस्तर, एयर कंडीशनर, फैंसी लाइटिंग और ऐसी ही कई सुविधाएं हैं।
PunjabKesari
- इस कमरे में पर्दों से लेकर बैडशीट तक सभी लाल रंग के होते हैं जो बहुत ही बढ़िया स्टफ के होते हैं।
- भक्तों को मिलने वाले कमरे में बिस्तर के ऊपर ही मां दुर्गा की तस्वीर है।
PunjabKesari
- राधे मां का यह बंगला करीब 500 वर्गमीटर जगह पर बना है और यह बंगला राधे मां के बेटे हरजिंदर मोहन सिंह के नाम पर है।
PunjabKesari
- राधे मां के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। जिसमें बैठकर वे अपने भक्तों से मिलने जाती हैं। इन सभी गाड़ियों की सीट, टायर कवर और इंटीरियर लाल रंग का ही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static