फिल्मी खानदान से नहीं, इन टॉप हीरोइनों ने बनाई मॉडलिंग से पहचान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2017 - 12:34 PM (IST)

बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए एक्टर और एक्ट्रैस, थिएटर और मॉडलिंग से अपनी शुरुआत करते हैं। बॉलीवुड में एंट्री करने वाली ऐसी बहुत सारी हीरोइनें हैं जिन्होंने मॉडलिंग के जरिए फिल्मी करियर में कदम रखा और अलग दमदार पहचान भी बनाई। आज हम आपको उन्हीं अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं।
 

1. कैटरीना कैफ
बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक रखने वाली कैटरीना ने 14 साल की उम्र में ही एक मॉडलिंग कांटेस्ट जीता है।

PunjabKesari

2. सुष्मिता सेन
1994 में पहली 'मिस यूनिवर्स' का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन आज बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रैस में से एक है।

PunjabKesari

3. बिपाशा बसु
लाखों लोगों को अपना दिवाना बनाने वाली बिपाशा भी 'मॉडलिंग असाइमेंट्स' रह चुकी है।

PunjabKesari

4. ऐश्वर्या राय बच्चन
'मिस वर्ल्ड' का खिताब पाने वाली ऐश्वर्या ने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था।

PunjabKesari

5. अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड में एक्ट्रैस बनने के लिए आई अनुष्का 'लैक्मे फैशन वीक' इंवेंट में मॉडलिंग कर रही थी। जिसके दौरान फिल्मेकर आदित्य चोपड़ा की नजर इन पर पड़ी और उन्होंने अनुष्का को फिल्मों में लेने का सोचा।

PunjabKesari

6. जैकलीन फर्नांडिस
2006 में 'मिस श्रीलंका यूनिवर्स' का खिताब जीतने वाली बॉलीवुड एक्ट्रैस जैकलीन भी फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग में अपनी पहचान बना चुकी हैं ।

PunjabKesari

7. लारा दत्ता
खूबसूरत लारा भी फिल्मों में आने से पहले 2000 में 'मिस युनिवर्स' का खिताब और 1995 में 'ग्लैडरैग्स मेगामॉडल' का टाइटल जीत चुकी है।

PunjabKesari

8. दीपिका पादुकोण
अपनी क्यूट आदाओं से लाखों लोगों का दिल जीतने वाली दीपिका भी 2000 में 'मिस एशिया पेसि‍फिक' का टाइटल जीत चुकी है।

PunjabKesari

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static