रहस्यमयी मंदिर! रात होते ही इंसान बन जाता है पत्थर

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2017 - 01:08 PM (IST)

पंजाब केसरी (लाइफस्टाइल): दुनिया में बहुत से मंदिर है, जिनके अलग-अलग फेक्ट्स और खासियत होती है। इन्हीं बातों के कारण ये मंदिर दुनिया भर के लोगों में मशहूर हो जाते है। कुछ मंदिर ऐसे होते है, जहां चौंका देने वाली बातों का पता चलता है, तो सब की आंखें खुली-खुली रह जाती है। आज हम एक ऐसे ही मंदिर की बात करने जा रहें है, जो राजस्थान के बाड़मेर से 39 किलोमीटर की दुरी पर बना है। खास बात है यह मंदिर खंडहरों के बीच बसा है, जहां कोई भी इंसान अपना कदम रखने से पहले हजार बार सोचता है। 

 

PunjabKesari

900 साल पुराने इस मंदिर के रहस्य से आज तक लोग अंजान है। दरअसल, बात है कुछ ऐसी है कि इस मंदिर में रात होते ही इंसान पत्थर में बदल जाता है। यह कोई शाप है या  भूत प्रेतों का वास, इस बात का आज तक पता नहीं चला। इसी डर के चलते लोग यहां रात के समय आने से डरते है। अब यह कोई अफवाह है या फिर हकीकत, यहां रहने वाल लोग ही जानें, लेकिन बताया जाता है कि यह डरावना इतना ही कि कोई भी यहां आना नहीं चाहता।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static