अलग-अलग देशों में इस तरह से मनाया जाता है मदर्स डे

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 05:36 PM (IST)

पंजाब केसरी(लाइफस्टाइल): दुनियाभर में अलग-अलग तरीके से मदर्स डे मनाया जाता है। भारत में 14 मई को लोग मदर्स डे मनाएंगे। इस दिन लोग अपनी मां को गिफ्ट देते है और उनके साथ समय बिताते है लेकिन क्या आप जानते है कि मदर्स डे किस देश में कब और कैसे मनाया जाता है। आज हम आपको बताते हैं कि अलग-अलग देशों में कैसे मदर्स डे मनाया जाता है। 

1. मैक्सिको
PunjabKesari
मैक्सिको में मदर्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन यहां के सभी रेस्टोरेंट्स में काफी भीड़ होती है। फूल, म्यूजिक और फू़ड के साथ इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है।

2. भारत
PunjabKesari
मई के दूसरे हफ्ते भारत में मदर्स डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपनी मां को गिफ्ट्स और कार्ड्स देते हैं। 

3. जापान 
जापान में मदर्स डे ‘हाहा ना हाई' से जुड़ा है जो महारानी कौजन का जन्मदिन है।अब यहां मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। 

4. थाईलैंड
PunjabKesari
थाईलैंड में मदर्स डे रानी सिरीकित के जन्मदिन पर 12 मार्च को मनाया जाता है। इस दिन परेड की जाती है। इसके अलावा जैसमीन के फूल तोहफे में दिए जाते है।

5. रूस
पहले सोवियत यूनियन में मां का सम्मान 8 मार्च को इंटरनैशनल वुमन्स डे पर किया जाता था लेकिन बाद में नवंबर के आखिरी रविवार को इसकी शुरूआत हुई। कहा जाता है कि ज्यादातर लोग मार्च में ही अपनी मां को गिफ्ट देते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static