जाने किस महीने में शादी करने वाले पार्टनर रहते है हमेशा खुश

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2017 - 06:13 PM (IST)

शादी के बाद कपल्स की यह शिकायत होती है कि उनका पार्टनर कुछ बदल गया है, लेकिन जब ये बदलाव सोच से परे हो तो समझ नहीं आता कि क्या हो रहा है। शादी के बाद आ रहीं ये प्रॉब्लम गलत महिने में शादी करने के कारण भी हो सकती है। एस्ट्रोलॉजी के अनुसार मैरिज के महीने का असर शादीशुदा जीवन पर पड़ता है। आइए जानते है किनस महीने में शादी करने से आपकी मैरिज लाइफ अच्छी होती है और किस में नहीं।

 

1. जनवरी से मार्च
इन महीनों में शादी करने वाले पार्टनर इमोशनल लाइफ जीते है और एक दूसरे को सरप्राइज देते रहते है।

PunjabKesari

2. मार्च से अप्रैल
इसमें शादी करने वाले जोड़ो की लाइफ में रोमांच, अनचाही-अनजानी घटनाएं, कभी भी कुछ भी नया हो जाना लगा रहता है।

3. अप्रैल से जून
इन महीनों में शादी करने वाले पार्टनर रोमांटिक हो जाते है। मई से जून के बीच में शादी करने वाले लोगों का स्वभाव कभी-कभी उल्टा भी हो जाता है।

PunjabKesari

4. जून से जुलाई
जून से जुलाई के बीच में शादी करने कपल्स एक-दूसरे की केयर करने लग जाते है। ऐसे पार्टनर परिवार की खुशी, बच्चें और आने वाले भविष्य के लिए खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बनाते है।

5. जुलाई से सितंबर
इन महीनों में शादी करने वाले पार्टनर का रिश्ता मजबूत होता है। इस महीने में शादी करने वाले पार्टनर एक दूसरे की जरुरतों का ध्यान रखते है।

6. सितंबर से अक्टूबर
सितंबर से अक्टूबर में शादी करने वाला जोड़ा अपने पार्टनर से जरुरत से भी ज्यादा प्यार करता है।

PunjabKesari

7. नवंबर से दिसंबर 
इसमें शादी करने वाला जोड़ा परफेक्ट कपल होता है। इसमें पार्टनर अपने रिश्ते को स्मूथली आगे लेकर जाते है।

8. अक्टूबर से नवंबर
इस शादी में शारीरिक संबध, पैसा और धोखा सबसे उपर रहते है। इसमें शादी करने वाले कपल्स सारी जिदंगी एक दूसरे से प्यार नहीं कर पाते। ऐसे कपल्स ज्यादातर लड़ते रहते है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static