इस गांव में महिलाओं को बच्चा पैदा करने पर है पाबंदी, जानें वजह

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2017 - 12:48 PM (IST)

शादी के बाद सभी घरवाले नए जोड़े से एक बच्चे की उम्मीद रखते हैं। वे अपने घर में बच्चे की किलकारियां सुनना चाहते हैं और बच्चे का बेसब्री से इंतजार करते हैं लेकिन भारत में एक गांव ऐसा भी है जहां महिलाओं को बच्चा पैदा करने पर पाबंदी है। हालांकि यह सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन यह बात सच है। इस गांव में पिछले 50 सालों से कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ। आइए जानिए इस गांव के बारे में कुछ जानकारी

- राजगढ़ का सांका जागीर नाम का यह गांव मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर है।
- इस गांव में पिछले 50 सालों से किसी बच्चे का जन्म नहीं हुआ। 
PunjabKesari
- इस गांव के लोगों का कहना है कि यहां एक जमाने में श्याम जी का मंदिर था और इस मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए यहां किसी भी महिला की डिलीवरी नहीं होती। 
PunjabKesari
- इस गांव के लोगों का मानना है कि यहां जो भी बच्चा जन्म लेगा या तो वह अंपग पैदा होगा या पैदा होते ही वह मर जाएगा। इसी वजह से यहां इतने सालों से किसी बच्चे का जन्म नहीं हुआ।
PunjabKesari
- अब इस गांव के लोगों ने अपना वंश बढ़ाने के लिए गांव की सीमा के बाहर एक कमरा बनवा लिया है और यहीं पर महिलाओं की डिलीवरी करवाई जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static