दसवीं पास हैं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी! जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 12:12 PM (IST)

बॉलीवड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अाज अपना 69वां बर्थडे मना रही हैं। उनका नाम बॉलीबुड की खूबसूरत और कामयाब हीरोइन में गिना जाता है। इंडस्ट्री में वह बसंती और ड्रीम गर्ल नाम से फैमस हैं। अाज हम आपको हेमा मालिनी से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
PunjabKesari
ड्रीम गर्ल से जुड़ी कुछ खास बातेंः-

1) तमिलनाडु में 16 अक्टूबर 1948 को हुअा जन्म

2) फिल्मों की वजह से 10वीं तक ही की पढ़ाई

3) पहली फिल्म ‘सपनो के सौदागर’ से मिला "ड्रीम गर्ल" नाम 

4) 1999 में ‘पद्म भूषण’ से हुई सम्मानित 
PunjabKesari
5) राजनीति में भी किसी से पीछे नहीं 

6) अभिनेत्री के साथ-साथ एक मशहूर नृत्‍यागंना

7) बॉलीवुड के कई अभिनेताओं से जुड़ा था नाम

8) शादी के बाद बनीं अभिनेता धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी
PunjabKesari
9) दाे बेटियांः ऐशा देओल और अहाना देओल 

10) अपने करियर में करीब 200 फिल्‍मों में किया काम 

11) हेमा के बहुत बड़े फैन थे अटल बिहारी वाजपेयी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static