जानिए, कैसे हुईं ऑस्कर की शुरुआत और किस भारतीय को मिला पहला अवॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Mar 06, 2018 - 10:30 AM (IST)

बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों को ऑस्कर अवॉर्ड का बेसब्री से इंतजार रहता है। हर सेलेब्स को इस अवॉर्ड को पाने की इच्छा होती है लेकिन कुछ स्टार्स एेसे हैं जिन्होंने इस अवॉर्ड को लेने से मना कर दिया। अकादमी अवार्ड समारोह से जुड़ी एेसी कई बातें  हैं जो ज्यादातर लोग नहीं जानते। जैसे कि कब इस समारोह की शुरुआत हुईं। चलिए हम आपको ऑस्कर से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।  

- हॉलीवुड के प्रमुख अवॉर्ड सेरेमनी में से एक अकादमी अवॉर्ड समारोह

- साल 1929 में हुई ऑस्कर अवॉर्ड की शुरुआत 

- 15 मिनट तक चला पहला शो, बांटे 15 अवॉर्ड्स 
PunjabKesari
- पहले ऑस्कर विजेता थे जर्मन कलाकार एमिल जेनिंग्स 

- ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय थी डिजाइनर भानु अथैया 
PunjabKesari
- ऑस्कर टॉफी की लम्बाई 13.5 इंच और वजन 8.5 पाउंड 

- पहले ऑस्‍कर का टिकट था करीब 5 डॉलर, अब है 69 डॉलर 

- सिर्फ 10 अमेरिकी डॉलर है एक ऑस्कर अवार्ड की 'कीमत'

- लेखक डुडले निकोलस, एक्टर जॉज जी स्कॉट और मार्लोन ब्रांडो ने ठुकराया अवॉर्ड 

- हर साल 200 से अधिक देशों में टीवी पर लाइव किया जाता प्रसारित 

- अब तक बांटे जा चुके है 3048 अवॉडर्स

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static