मां लक्ष्मी काे प्रसन्न करना है, ताे दीवाली से पहले जरूर करें ये 10 काम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 01:08 PM (IST)

इस बार 19 अक्टूबर 2017 को दीवाली है। इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष रूप से पूजा की जाती है। अगर आप चाहते हैं क‌ि इस साल मां लक्ष्मी आपके घर आए तो दीवाली से पहले ये 10 काम जरूर कर लें। इससे आपके घर में सकारात्मक उर्जा बनेगी और सुख-समृद्ध‌ि अाएगी।

जानिए क्या हैं ये 10 कामः-

- दीवाली पर दीये और माेमबत्ती से करें घर राेशन।

- घर पर जरूर बनाएं रंगाेली।

- मंदिर की सफाई और सजावट का रखें ध्यान।

- दरवाजे, खिड़कियाें पर जरूर लगाएं ताेरण।

- कचरे, चाैराहे और पानी के पास दीये जरूर रखें।

- पूरे घर की अच्छे से करें साफ-सफाई।
PunjabKesari
- कबाड़ या बेकार पड़ी चीजाें काे घर में न रखें। 

- घर का कोई शीशा टूट गया है तो उसे बदल लें। 

- देवी-देवताओं की खण्डित मूर्त‌ियां, फटी तस्वीरें व‌िसर्ज‌ित कर दें। 

-  दरवाजे पर मां लक्ष्मी के पैर का चिन्ह बनाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static