डांसर और कवियत्री भी है मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2017 - 11:46 AM (IST)

भारत की बेटी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का ताज अपने नाम कर लिया है। इससे पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा के सिर मिस वर्ल्ड का ताज सजा था। यह प्रतियोगिता चीन के सनाया में आयोजित की गई थी। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में दुनियाभर की 118 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था जिसमें मानुषी ने सभी को पीछे छोड़ते हुए मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया और देश का नाम दुनिया भर में रोशन किया। इस प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर मिस मेक्सिको रहीं जबकि तीसरे नंबर पर मिस इंग्लैंड रहीं है।

PunjabKesari

मिस वर्ल्ड मानुषी हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं और वह मेडिकल स्टूडेंट हैं। मेडिकल की पढ़ाई करते हुई उनका सेलेक्शन मिस इंडिया के लिए हुआ। अपनी पढ़ाई,क्लासेस,डाइट, और बॉडी लैंग्वेज सबको एक साथ मैनेज करना आसान नहीं था। इन सबके बीच भी उनकी लाइफ कॉफी डिस्पिलिंड रही।

PunjabKesari

आपको बता दें कि मानुषी बहुत अच्छी कवियत्री (poet), पेंटर और कुच्चीपुड़ी डांसर भी हैं। इसके अलावा वह menstrual hygiene के प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं। वह मासिक धर्म की स्वच्छता पर उसकी परियोजना पर भी काम कर रही है।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static