जज्बे काे सलाम, पति की शहीदी के बाद अब खुद सेना में बनीं लेफ्टिनेंट

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 04:24 PM (IST)

पति की शहादत के बाद अब एक पत्नी देश की रक्षा का संकल्प लेकर सेना में भर्ती हो गई हैं। दुश्मनों से बदला लेने के लिए उसने अपने आंसू पोंछकर बुलंद हौसले के साथ लेफ्टिनेंट की वर्दी पहनीं है। 
PunjabKesari
जम्मू-कश्मीर में 2 साल पहले आतंकियों से लड़ते समय शहीद हुए सेना के जाबांज कर्नल संतोष महादिक की पत्नी अब लेफ्टिनेंट स्वाति महादिक बन चुकी हैं। वह भारतीय सेना में आर्मी आर्डिनेंस कॉर्प्स (AOC) में नियुक्त हो चुकी हैं। उनका कहना है कि मेरे पति का पहला प्यार वर्दी थी, जिसे आज मैंने पहन लिया है। 
PunjabKesari
स्वाति ने पति की शहीदी के बाद सेना में शामिल होने की इच्छा जताई थी, जिसे रक्षा मंत्रालय ने मंजूरी दे दी थी। बताया जा रहा है कि स्वाति ने फीजिकल और एकैडमिक दोनों तरह की ट्रेनिंग ली और अपने अदम साहस से यह प्रशिक्षण पूरा किया। 
PunjabKesari
इससे पहले स्वाति एक स्कूल टीचर थीं। उन्हाेंने पुणे के सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उनके दो बच्चे हैं, 12 साल की लड़की और 7 साल का बेटा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static