भारत की पहली महिला जो बनी बीएसएफ की Combat officer

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 02:15 PM (IST)

लाइफस्टाइलः हमारे देश में शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र रहा होगा जिसमें देश की बेटीयों ने अपनी नाम रोशन न किया हो। शिक्षा,विज्ञान,मैडीकल,साइंस या तकनीकी क्षेत्र हो लड़कियां हर क्षेत्र में अपना,देश और मां-बाप का नाम रोशन कर रहीं हैं। लड़कियों ने अपनी मेहनत और लगन से लोगों की इस सोच को बदल कर रख दिया है कि लड़कियां कोई काम नहीं कर सकती। हाल ही में देश की बेटी तनुश्री पारीक को सीमा सुरक्षा बल (BSF) की पहली महिला कॉम्बैट अधिकारी बनाया गया है। जो देश की हर महिला के लिए गौरव की बात है।


राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली तनुश्री बीएसएफ अकादमी में आयोजित दीक्षांत समारोह के बाद बीएसएफ की अधिकारी बन गईं हैं। उन्होंने पहले पासिंग आउट परेड का नेतृत्व किया और इसी मौके पर उनको सम्मानित किया गया। उन्होंने बीएसएफ अकादमी में  40वें बैच में बतौर सहायक कमांटेंड 52 हफ्तों का प्रशिक्षण भी लिया था।


केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तनुश्री के बीएसएफ अधिकारी बनने पर खुशी जताई। तनुश्री का कहना है कि उसका शुरू से ही सपना था कि वह देश की सीमा की सुरक्षा करे और वह कॉलेज में एनसीसी में हिस्सा भी रह चुकी हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static