B''daySpecial: पहली भारतीय महिला जिसने जीता था MissUniverse का खिताब

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2017 - 01:23 PM (IST)

आज पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रैस सुष्मिता सेन का आज बर्थडे है। सुष्मिता एक्ट्रैस होने के साथ-साथ सोशल वर्कर भी हैं, छोटी सी उम्र में उन्होंने यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद फिल्मों में एंट्री की। आइए जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।  

- मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखती हैं सुष्‍मिता

- हिंदी मीडियम में पढ़ने वाली सुष्‍मिता ने 16 साल में सीखनी शुरू की इंग्लिश

- मिस यूनीवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला

- मात्र 19 साल में जीता मिस यूनीवर्स का खिताब

- फिल्म 'दस्तक' से शुरू किया करियर

- फिल्म 'बीवी नंबर वन' के लिए मिला बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवार्ड

- कई बार हुआ प्यार लेकिन नहीं हुई शादी

- 2 बेटियों को लिया गोद

- 25 साल की उम्र में अपनी पहली बेटी को लिया गोद

- कविताएं लिखना बेहद पसंद

- फिल्‍म 'मैं हूं ना' में पहली बार ऑन-स्‍क्रीन पहनी साड़ी 

- सांप पालने की शौकीन

- बॉडी पर बनवाए है 6 टैटू

- आईएम फाउंडडेशन नामक चलाती है अनाथ आश्रम

- कई सामाजिक कार्यों में लेती है हिस्सा

- 'आंखे', 'समय', 'मैं हूं ना', 'बेवफा', 'नो प्रॉब्लम' जैसी हिट फिल्में

 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static