B''day special: 82 के हुए एक्शन हीरो धर्मेंद्र, ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से दूसरी शादी हुई सफल

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 07:27 PM (IST)

बॉलीवुड की ड्रीम गर्म के पति यानी धर्मेंद्र को कौन नहीं जानता। धर्मेंद्र अपने समय के मशहूर एक्टर है, जो आज भी कई लोगों के दिलों में राज करते हैं। आज यानी 8 दिसम्बर 1935 के कपूरथला जिले जन्में अभिनेता धर्मेंद्र का पूरा नाम धरम सिंह देओल है। कई लोग अनके परिवार और उनकी पिछली जिंदगी के बारे में जानना चाहते है कि कैसे उन्होंने फिल्मों में अपना कदम रखा। आज हम आपको उन्हीं की जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से सुनाएगे।

 

- पढाई फगवाडा के आर्य हाई स्कूल एवं रामगढ़िया स्कूल में हुई। 
- मेट्रिक तक ही प्राप्त की शिक्षा।
- बचपन में लगातार 40 दिनों तक देखी फिल्म 'दिल्लगी' देखी। तभी से हुई एक्टिंग का जुनून सावर। 
- फिल्मफेअर नामक पत्रिका में भेजा एक्टिंग का पहला फॉर्म। 

PunjabKesari
- एक्टिंग के लिए किया कड़ा परिश्रम और कई दिनों तक चने खाकर बेंच पर बितानी पड़ी रात। 
- 51 रुपए साइनिंग एमाउंट देकर हीरो की भूमिका निभाने का मिला मौका। 
- 1960 में फ़िल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से किय़ा फिल्मी करियर शुरू।

 PunjabKesari
- 19 साल की उम्र में ही पहली पत्नी प्रकाश कौर से हुई शादी। 
- दूसरी शादी बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ हुई। 

PunjabKesari
- 200 से भी अधिक फ़िल्मों में किया काम। 
- बॉलीवुड में एक्शन हीरो के रूप में है मशहूर। 
- फ़िल्म मां में चीते के साथ असल में की थी फाइट।
- अपने स्टंट दृश्य बिना डुप्लीकेट की सहायता के किया करते थे। 
- फूल और पत्थर धर्मेंद्र के करियर की पहली बड़ी हिट फिल्म। 
- मीना कुमारी से नजदीकियां को लेकर रहे चर्चा का विषय।
- मीना कुमारी के साथ रहते हुए लगा शायरी का शौक। 

PunjabKesari
- धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी बॉलीवुड की प्रसिद्ध जोड़ियों में से एक। 
- कई फिल्मों में एक साथ किया काम। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static