B'day Special: आशा की मदहाेश आवाज के पीछे छिपे हैं कई दर्द!

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2017 - 06:55 PM (IST)

अपनी मदहाेश आवाज से कराेड़ाें दिलाें पर राज करने वाली मशहूर गायिका आशा भोंसले आज 84 बरस की हो गई हैं। हिंदी के अलावा उन्होंने मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी और अन्य कई भाषाओं के गीत गाए हैं। आज उनके जन्मदिवस पर आइए एक नजर डालते है उनके जीवन परः-

- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर गायिका 

- आशा ताई कह कर पुकारते हैं लोग

-  करीब 16,000 फिल्मी और गैर फिल्मी गाने गाए

- आजा आजा.., ओ हसीना जुल्फो वाली... और ओ मेरे सोना रे.. गीताें ने मचाया तहलका 

- 8 सितंबर 1933 को महाराष्ट्र के ‘सांगली’ में हुआ जन्म

- पिता दीनानाथ मंगेसकर प्रसिद्ध गायक एवं नायक

- स्वर कोकिला लता मंगेशकर की छोटी बहन 
PunjabKesari
- 10 साल की उम्र से शुरू की गायिकी

- परिवार के खिलाफ जाकर 16 साल की उम्र में की शादी 

-  महज कुछ साल ही चली पहली शादी

- 1980 में राहुल देव वर्मन (पंचम) से हुअा दूसरा विवाह 

- तीन बच्चे हेमंत, वर्षा और आनंद

- बेटी ने किया सुसाइड, ताे एक बेटे की कैंसर ने छीनी जिंदगी

- दुबई और कुवैत में अपने रेस्त्रां चैन 

- एक अच्छी मिमिक्री आर्टिस्ट और कुक

- 7 बार सर्वश्रेष्ठ गायिका का फिल्म फेयर अवार्ड

- 25 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार और सम्मान
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static