2018 में 16 लंबे वीकेंड, खुलकर लें पाएंगे छुट्टियों का मजा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2017 - 07:26 PM (IST)

हर किसी को छुट्टियों का इंतजार होता है ताकि वह अपनी फैमिली के साथ समय बिता सकें खासकर जो लोग नौकरी करते हैं। इस साल रविवार और नैशनल छुट्टियां एक साथ आने से लोग कई छुट्टियां नहीं ले पाएं लेकिन अगले साल अाप खूब एन्जॉय कर सकते है। दरअसल, अगले साल 16 लंबे वीकेंड पड़ रहे हैं जिसमें आप अपने फैमिली के साथ घूमने जा सकते हैं और अपनी छुट्टियों को खुलकर एन्जॉय कर सकते है। 

- जनवरी
जनवरी महीने में 20,21 वीकेंड के बाद 22 को बंसत पंचमी है। यहीं नहीं, आखिरी हफ्ते में 26 जनवरी की छुट्टी है और 27,28 को वीकेंड है।

- फरवरी
फरवरी महीने में 10,11 को वीकेंड और 13 को महाशिवरात्रि। 

- मार्च
मार्च महीने में 1 और 2 को होली की छुट्टी है और 3,4 को वीकेंड। इसके अलावा 29 को महावीर जयंती, 30 को गुड फ्राइ डे और 31 को वीकेंड। 

-अप्रैल
अप्रैल में 28,29 को वीकेंड है और 30 को बौद्ध पूर्णिमा। 

- मई
मई में कोई भी छुट्टी नहीं है। 

- जून
जून में 15 को ईद और 16,17 को वीकेंड

- जुलाई 
जुलाई में कोई भी छुट्टी नहीं है। 

- अगस्त
अगस्त में 15 को स्वतंत्रता दिवस और 18,19 को वीकेंड। आप चाहें तो एक-दो दिन की छुट्टी लेकर घूमने का प्लान बना सकते है। इसके अलावा 22 को ईंद, 24 को ओणम और 25,26 को वीकेंड। 

- सितंबर
सितंबर में 1,2 को वीकेंड और 3 की जन्माष्टमी। 13 को गणेश चतुर्थी और 15,16 को वीकेंड। आप 14 की छुट्टी लेकर घूमने जा सकते है। 

- अक्टूबर 
अक्टूबर में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 18 को राम नवमी, 19 को दशहरा और 20,21 को वीकेंड। 

- नवंबर 
नवंबर में 3,4 को वीकेंड। 5 को धनतेरस, 7 को दिवाली, 8 को गोवर्धन पूजा, 9 को भैया दूज, 10, 11 को वीकेंड।

- दिसंबर
दिसंबर में 22,23 को वीकेंड। 25 को क्रिसमस। आप 24 की छुट्टी लेकर चार दिन अपने परिवार के साथ कही पर घूमने जा सकते है। 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static