लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन लगने लगा है बोरिंग, बताएंगे ये संकेत

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 03:44 PM (IST)

भले ही आप अपने पार्टनर के साथ बेहद प्यार करते हो और लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में न रहना चाहते हो। परन्तु जिंदगी में अगर ऐसा कोई मोड़ आ जाए तो अक्सर इंसान का मन ऊबने लगता है। कुछ इस रिलेशन को बचाकर ऱखना चाहते है लेकिन बहुत से लोगों अपने रिलेशन को बचा ही नही पाते। आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत देंगे, जिनकी मदद आपको पता चलेगा कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन आपके बस की बात नहीं है। 


-बार-बार पार्टनर को देखने के लिए उसकी तस्वीर निकालना या फिर उसको फेस टू फेस देखना चाहती है तो समझ जाए कि लॉन्ग डिस्टेंस आपके बस की बात नहीं है। 

-जब आप हर बार पार्टनर के वो पर्सनल मूमेंट करके दुखी हो जाती है और हर बार उन्हें याद करती है। 

PunjabKesari

-वीकेंड और नेशनल हॉलीडे जैसा मौका मिलते ही पार्टनर के पास जाने के लिए जुगाड़ लगाने लगते है और उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते है। 

-पार्टनर की तस्वीर या वॉइस नोट शेयर करने पर भी दिल नहीं लगता तो इसका मतलब है कि ऑफ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन से ऊब चुके है। 

-पार्टनर के साथ रोज-रोज बात करते हुए आपके मन में अचानक सवाल आ जाए कि आप इस रिलेशनशिप में रहना चाहिए या नहीं, तो भी यहीं बात हो सकती है। 

- जब आपको अचानक से पार्टनर बोरिंग लगने लगे। उसकी बातों में कोई दिलचस्पी न रहें तो समझ जाए कि आप अपने ल़ॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन से ऊब चुके है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static