सुबह बनाएं टेस्टी एंड हेल्दी Honey Lemon Tea

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 11:18 AM (IST)

सुबह गर्मा-गर्म चाय पीना तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन दूध की बनी चाय सेहत के लिए हानिकारक होती हैं। ऐसे में आप सुबह उसकी बजाए Honey Lemon Tea बना कर पी सकते हैं। स्वाद में टेस्टी इस चाय को पीने से सेहत को कोई नुकसान भी नहीं होगा और आप पूरा दिन फ्रेश भी रहेंगे। तो चलिए जानते है घर पर आसानी से Honey Lemon Tea बनाने की आसान रेस्पी।

सामग्रीः-
पानी- 660 मि.ली.
चायपत्ती- 1/2 टीस्पून
नींबू का रस- 2 टीस्पून
शहद- 1 टेबलस्पून

विधिः-
1. सबसे पहले एक पैन में 660 मि.ली. पानी उबालें और फिर इसमें 1/2 टीस्पून चायपत्ती डालकर अच्छी तरह उबाल लें।
2. इसे उबालने के बाद एक जग में छान लें। इसके बाद इसमें 2 टीस्पून नींबू का रस, 1 टेबलस्पून शहद डाल कर अच्छी तरह से मिक्स करें।
3. अब एक कप में 2 नींबू की स्लाइस डालकर उसमें चाय डालें।
4. आपकी Honey Lemon Tea बनकर तैयार है। अब आप इसे सर्व करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static