Royal wedding 2018: प्रिंस हैरी और मेगन की शादी की रस्में शुरू

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 04:34 PM (IST)

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और एक्ट्रेस मेगन मार्केल आज शादी के बंधन में बंधेंगे। इस शाही शादी का इंतजार दुनियाभर के लोगों को है।
PunjabKesari

भारतीय समय के अनुसार, दोपहर 1.30 बजे से शादी की रस्में शुरु हो गई है। आपको बता दें कि  शादी विंडसर महल में स्थित सेंट जॉर्ज चर्च में होगी।  सेंट जॉर्ज चर्च के हाल में ही शादी की रिसेप्शन होगी। दोपहर 4 बजे प्रिंस हैरी अपनी दुल्हन की पहली झलक देखेंगे। शाम 5 से 5.30 बजे के बीच प्रिंस हैरी और मेगन से शादी करेंगे। बाद में यह शाही कपल वेडिंग रिसेप्शन पर पहुंचेगा। 

PunjabKesari

इस रॉयल कपल को देखने को लिए लोगों की भीड़ भी काफी इकट्ठा हो रही हैं। 600 मेहमान Windsor castle के अंदर शाही शादी में हिस्सा लेंगे, जबकि 2640 गैस्ट शाही शादी देखने के लिए Windsor castle के बाहर भीड़ का हिस्सा बनेंगे। वहीं सेंट जॉर्ज चैपल को खाफी खूबसूरत तरीके से सजाया गया है, जिसकी कुछ तस्वीरे तेजी से वायरल भी हो रही है। दूसरी तरफ यह रॉयल कपल शादी के लिए तैयार हो रहा हैं, जो जल्द ही चर्च में पहुंच जाएगा।

PunjabKesari

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static