निमोनिए का उपचार करने के बेस्ट तरीके (pics)

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2016 - 03:28 PM (IST)

ज्यादातर निमोनिया बच्चों को हो जाता है जिससे बच्चों को तरह-तरह की परेशानिया होने लगती है एेसे में अापको इस बात का पता होना चाहिए निमोनिया के रोग से बच्चों को कैसे बचाया जा सकता है। अाइए जानते है इससे छुटकारा पाने के अासान तरीके ...
 
 
निमोनिया के लक्षण  :-
 
-बच्चे को सांस लेने में परेशानी
-घरघराहट की आवाज आना
-पेट और छाती में दर्द
-नाखूनों का रंग नीला पड़ना 
-उल्टी आना
-जोड़ों में दर्द होना
-थकावट
 
इस रोग को पौष्टिक आहार, स्वच्छ पर्यावरण और वैक्सीन के द्वारा रोका जा सकता है। 
 
1.कवर रखना
 
बच्चे को निमोनिया होने की वजह सर्दी का लगना होता है। ऐसे में ठंड बच्चे को पैरों के रास्ते और सिर के रास्तेसे पार करता है इसलिए सिर और पैरों को ढ़क के रखना जरूरी है। 
 
2.बादाम व मुनक्का
 
बच्चो को निमोनिया से बचने के लिए बादाम और मुनक्का को मिलाकर देना चाहिए। इससे बच्चों की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है और वे तंदरूस्त रहते हैं साथ ही इस बीमारी से आसानी से बच जाते हैं।
 
3.शहद
 
बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए शहद फायदेमंद है। कलौंजी के तेल में शहद को मिलाकर बच्चे को देने से निमोनिया रोग दूर हो जाता है।
 
4.जैतून का तेल 
 
जैतून का तेल अधिक गर्म होता है। रात को सोते समय बच्चों के सिर पर जैतून के तेल से मालिश करनी चाहिए। जिससे बच्चे का शरीर गर्म बना रहता है और बच्चे निमोनिया की बीमारी से बचे रहते हैं।
 
निमोनिया से बचने के अन्य उपचार
 
- पांच पत्ते तुलसी के, तीन ग्राम मिश्री और पांच काली मिर्च को मिलाकर पीस लें और इसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर सुबह और शाम पानी के साथ लें।
 
- निमोनिया से ग्रसित बच्चे को गर्म पानी और फलों का रस पिलाते रहना चाहिए।
 
- लहसुन की 4 कलियों को सरसों के तेल में गर्म करके बच्चे की मालिश करें।
 
- तुलसी के तीन पत्तों को पीसकर सुबह-सुबह पानी के साथ सेवन से बचा जा सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static